सरकार के द्वारा Sarv shiksha abhiyan को लांच किया गया जिसके जरिए SSA Gujarat ऑनलाइन हाजरी का उपयोग करके उपस्थिति या अनुपस्थिति का रिकॉर्ड रखा जाता है| आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन अटेंडेंस (Online attendance) प्रणाली के जरिए शिक्षकों को अपनी उपस्थिति (Hajri) की पूरी जानकारी किस तरह दे सकते हैं| सर्व शिक्षा अभियान के तहत गुजरात सरकार के द्वारा ऑनलाइन पूरे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहेगी|
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे सर्व शिक्षा अभियान (Sarv shiksha abhiyan) बच्चों की शिक्षा प्रणाली तथा शिक्षकों की भर्ती पर ध्यान देता है| सर्व शिक्षा अभियान के सारे प्रोग्राम बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाने तथा शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान करने से संबंधित होते हैं|
SSA GUJARAT Online Hajri 2021 Details
मौजूदा शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी ऑनलाइन करने के लिए एसएसए गुजरात के द्वारा (SSA Gujarat online hajri) प्रणाली को शुरू किया गया| एसएसए गुजरात पोर्टल के जरिए अध्यापक अपनी उपस्थिति तथा अनुपस्थिति की पूरी जानकारी आसानी से ले सकते हैं| इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चालू करने के लिए sarv shiksha abhiyan के तहत ssagujarat.org होटल की शुरुआत की गई जिससे कि उपयुक्त समय के अनुसार उपस्थिति दाखिल करना पड़ता है|
सर्व शिक्षा अभियान कब मुख्य नारा एजुकेशन फॉर ऑल इसका मुख्य उद्देश्य सभी को शुरुआती पढ़ाई (primary education) प्रदान करना है| इस प्रोग्राम का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष late atal bihari vajpayee के द्वारा किया गया| Sarv shiksha abhiyan का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों इनकी आयु 6-14 by 2010 को primary education (शुरुआती पढ़ाई) प्रधान करवाना है|
Available services at ssa gujarat
- Sarv Shiksha Abhiyan
- GIS school mapping
- Gunotsav Website
- On Vande Gujarat channel
- Migration minority system
- Special training for out of school children
- Aadhar dise status tracking system
- Children with special needs
- Citizen registration
- Transportation
- Online monitoring system
- Teacher training subject selection
- Gyankunj
- RTE notification Redressal
- Teacher portal
- Practical assessment test
- DISE
- Tender
- Metrix for Grievance
- Online attendance system
- Recruitment
- School om ommonitoring app
- Study from home
Main Projects of sarv Shiksha Abhiyan (SSA)
- Sarv Shiksha Abhiyan
- Computer aided learning
- Pragna (an ABL Approch)
- BaLa – building as learning aid
- Smart School
- Transport facility
- Green School
Gujarat SSC portal उपस्थिति का समय
- एसएससी गुजरात पोर्टल पर शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार सुबह साडे 11:00 बजे तक ही भरी जा सकती है|
शनिवार को सभी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति 12:30 बजे तक भरी जाएगी| - दूसरी पाली के स्कूलों के लिए ऑनलाइन अब स्थिति का समय सोमवार से शुक्रवार केवल 2:00 बजे तक भरी जा सकती है|
एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी
इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों तथा ऑनलाइन कर्मचारियों को सुविधाएं प्रदान की जाती है जो कि, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की रिपोर्ट, छात्रों की रिपोर्ट इत्यादि|
Process to make Attendance SSA Gujarat Portal
- ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए सर्वप्रथम आपको सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

- होम पेज पर जाने के उपरांत आपको ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (online attendance system) ऑप्शन का चुनाव करना है|

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको लॉगइन करना होगा|
- करने के पश्चात आपके सामने पेश हो जाएगा जिसमें आपको अपनी उपस्थिति को चिन्हित करना होगा|
इस तरह आप ssa gujarat online attendance portal पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं|
FAQ by our visitors
What do you mean by ssa?
Ans- full form of SSA (sarv Shiksha Abhiyan)
Is there is important to mark online attendance on SSA Gujarat portal?
Ans- this is a very necessary, for the Teachers to Mark their attendance before the given time.
If forgot to mark attendance on Gujarat online hajri portal?
Ans- then this can be count as absent for any other action can be taken against you.
What is the procedure for ssa gujarat online hajri?
Ans- you have to follow just simple steps and you are done with your attendance.
Note:- For more updates stay in touch with us and get latest sarkari yojana for 2021.